सेल्फी एवं फोटो पॉईन्ट से मतदाताओं को जागरूक करने की अनूठी पहल शुरू जिला कलक्टर ने सेल्फी लेकर की इसकी शुरूआत
जैसलमेर, 08 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत अधिक से अधिक मतदाता 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दौरान अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए स्वीप गतिविधियां के तहत जिला कलेक्ट्रट परिसर में जैसलमेरी शैली का अनोखा झरोखा बनाकर सेल्फी पॉईन्ट एवं फोटो पॉईन्ट की शुरूआत मतदाता जागरूकता की कडी में की गई जो अपने आप में अनूठी पहल सी लग रही है। जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने इस सेल्फी पॉईन्ट से फोटो लेकर इसकी शुरूआत की एवं कहा कि इस सेल्फी पॉईन्ट से यहां आने वाला हर मतदाता आकर्षित होगा एवं उसे मतदान करने की प्रेरणा मिलेगी। इस सेल्फी पॉईन्ट पर जिला अधिकारियों ने भी सेल्फी लेकर इस अनूठी पहल के सहभागी बनें एवं सभी ने इसकी तारीफ की।
कलेक्ट्रेट परिसर में आकर्षित रूप से बनाया गया सेल्फी पॉईन्ट वास्ताव में बहुत ही सुन्दर नजर आ रहा था एवं यहां आने वाला हर व्यक्ति सेल्फी लेकर फोटो लेता हुआ नजर आ रहा था। जिला कलक्टर मेहता ने भी इस पहल की सराहना की एवं कहा कि इससे भी मतदाता जागरूकता को चार चॉंद लगेंगे एवं इससे आकर्षित होकर लोगों को मतदान करने की प्रेरणा भी मिलेगी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए यह नयी शुरूआत अच्छी रहेगी ऐसी आषा जताई।
सेल्फी पाईन्ट के शुभारम्भ के अवसर पर आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.बारूपाल, अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेष चंद जैन, विद्युत एन.के.जोषी के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थें एवं उन्होंने भी यहां खडे होकर फोटो खिंचवाई। जिला साक्षरता एवं सत्त षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने सभी अधिकारियों को इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही ताकि इसका अधिक से अधिक लोग उपयोग करें।