इंदौर
स्कूल, कॉलेज, जीम, टॉकीज सब बंद लेकिन सब्ज़ी मंडियों में भारी भीड़, अनदेखी या लापरवाही ?
इंदौर – कोरोना वायरस से सुरक्षा के तहत कलेक्टर महोदय ने स्कूल,कॉलेज,टॉकीज,जनसुनवाई,स्विमिंग पूल,जिम्नेशियम सभी पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन इंदौर चोइथराम मंडी जहाँ से वायरस सब्जी,आलू,प्याज,लस्सन व अन्य फल फ्रूट से आसानी से आपके घर मे प्रवेश कर सकता है। जहाँ देश प्रदेश के चारो ओर से किसान व्यापारी मंडी में इकट्ठा हो रहे है यहाँ अभी तक प्रतिबंध क्यों नही लगाया गया। मेरा जिला प्रशासन से अनुरोध है कृपया चोइथराम मंडी का दौरा कर उचित निर्णय लेवे। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़ इंदौर