स्टील कंपनी का सीईओ और नामी कारोबारी निकले हैवान : पूर्व सहकर्मी की 16 साल की बेटी से लगातार कर रहे थे रेप, गर्भनिरोधक भी खिलाई, जब हद हो गई तो बच्ची ने मां को बताया, मां और आरोपी पहले रुचि सोया में एक साथ करते थे काम, इंदौर की लसूडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग की शिकायत पर लसूड़िया पुलिस ने एक कारोबारी और स्टील कंपनी के सीईओ के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग कि मां की अनुपस्थिति में दोनों उसके घर जाकर दुष्कर्म करते थे,उसे नशीली और गर्भनिरोधक गोलियां भी खिला देते थे। पुलिस ने मंगलवार रात एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि आरोपी दिनेश गोयल निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी और अनिल सिंघल निवासी ग्रीन कॉलोनी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है। अनिल सिंघल हिरासत में है, बालिका ने बताया कि उसकी मां निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों आरोपी परिचित हैं और उनका घर आना-जाना था,वर्ष 2018 में पहली बार आरोपी अनिल सिंघल ने घर में ही दुष्कर्म किया था और उसे धमकी दी थी कि किसी को कुछ बताया तो मां का अपहरण कर उसे मार देंगे। इसके बाद मां की गैरमौजूदगी में यह कई बार घर आये और गलत काम किया।
वर्ष 2021 में अनिल ने अपने साथ नाबालिग के घर पर दिनेश गोयल को भी लाना शुरू कर दिया और वो भी गलत काम करने लगा। इसके बाद घबराई किशोरी ने मां को इस बारे में बताया और मंगलवार को दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया , पुलिस ने बताया कि दिनेश एक स्टील कंपनी में सीईओ जैसे अहम पद पर है जबकि अनिल कारोबारी है। देर रात पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया जिसके बाद दोनों आरोपीयो पर पास्को एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया गया ।
बाइट – इंद्रमणि पटेल , थाना प्रभारी