Madhya Pradesh
स्वाथ्य मंत्री का जन चौपाल : कल जनता के विरोध के बाद किया इंदौर के निपानिया में कार्यक्रम
तुलसी सिलावट जन चौपाल के विजुअल
इंदौर – स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट आज अपने साँवेर विधानसभा क्षेत्र के निपानिया इलाके में पहुंचे। यहां तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा के लोगों से मुखातिब हुए और जन चौपाल के माध्यम से उनकी परेशानी जानी। दरअसल हाल ही में कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने अपने राऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच बैठकर जन चौपाल लगाई थी और उनकी परेशानियां जानी थी ।यही नहीं पटवारी रात विधानसभा क्षेत्र के एक गरीब परिवार में ही रुके थे । वहां उन्होंने भोजन आदि भी खाया था। अब लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अपने विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल के माध्यम से लोगों से उनकी परेशानी जान रहे हैं ।