स्वाथ्य मंत्री के गृह क्षेत्र देपालपुर का स्वाथ्य केंद्र ‘आईसीयू’ में, गंदगी भरे सफ़र से होकर पहुँचना पड़ता है केंद्र में
इंदौर – मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के गृह जिले के देपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल इन दिनों बेहाल है। बता दें कि इंदौर जिले के देपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा हुआ है जहां बारिश के मौसम में मरीजों के साथ परिजनों का सबसे पहले सामना गंदगी तथा जलभरवा से होता है तो वहीं दूसरी ओर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पत्राचार का हवाला देते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जलभरवा और गंदगी के कारण स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जबकि स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद बाहर की मेडिकल से दवाई लेने के लिए पर्चा लिख दिया जाता है। हालांकि नगरीय प्रशासन और अस्पताल के जिम्मेदार क्षेत्र की इस समस्या की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे है। अब देखना होगा कि क्या बारिश के मौसम में क्षेत्र के मार्ग को दुरूस्त कराने के साथ ही पहले से लाचार पड़ी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं में क्या सुधार आ सकेगा।