सड़क पर चल घर जा रहे मज़दूरों को अपने खर्चे पर ट्रक में बिठा घर भेज रहे ये समाजसेवी , ट्रक में गोले बनवा कर बिठाया ताकि सोशल डिस्टन्सिंग का पालन है
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में कोरोना वायरस जिस तरह से पैर पसार रहा है उससे कई तेजी से समाजसेवी लोग सामने आ रहे हैं एक ऐसे ही समाजसेवी द्वारा स्वयं के खर्चे पर चार पहिया वाहन से पलायन करने वाले मजदूरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने की पहल की है ।
भारत में कोरोनावायरस के तीसरे लॉक डाउन में कई राज्यों में कमी आई है लेकिन अगर बात की जाए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की तो यहां पर लगातार करोना से संक्रमित की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तीसरे लॉग डाउन में सबसे बड़ी समस्या मजदूरों के पलायन की है जिसके लिए शासन द्वारा ट्रेन चलाई जा रही है लेकिन ट्रेन तक कई मजदूर पहुंची नहीं पा रहे हैं जिसको लेकर शहर के समाजसेवी विकास अवस्थी द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर एक चार पहिया वाहन प्रशासन से अनुमति लेकर मजदूरों के पलायन में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए लगाया गया है इस ट्रक में सोशल डिस्टेंशन का भी ध्यान रखा गया है बकायदा ट्रक के अंदर गोल घेरे बनाए गए हैं बैठने वाले यात्रियों में सोशल डिस्टेंस बना रहे और ट्रक में मोबाइल नंबर भी लिखा गया है ताकि किसी यात्री को कोई दिक्कत हो तो तत्काल उन्हें फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं मजदूरों को बैठाने से लेकर उन्हें दूसरे स्थान पर छोड़ने के बाद भोजन तक की व्यवस्था की जा रही है
मजदूरों के पलायन की इस प्रकार से सेवा के बाद शहर के अन्य ट्रांसपोर्ट व्यवसाय सहित अन्य वाहन के मालिकों द्वारा भी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए इस पहल की सराहना की जा रही है वहीं दूसरी ओर अपने वाहन भी इस सेवा में लगाने का लगातार समाजसेवी प्रशासन के पास पहुंच रहे हैं और उनका कहना इस तरह से पहल की जाए तो पूरा भारत में किस तरह से सेवाएं शुरू की जाए प्रशासन के साथ मिलकर तो पलायन करने वाले मजदूर और आमजन को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बड़ी आसानी से पहुंचाया जा सकता है और यह पूरी सेवा पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है।
बाईट- विकास अवस्थी समाजसेवी