हथियारों का दूसरा बड़ा ज़खीरा पकड़ा गया , इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता , 37 अवैध हथियारों के साथ बनाने वाले और शहर में सप्लाई करने वाले भी पकडे, कुछ लोग तो गोलियों के बदले खरीद ले जाते थे पिस्टल , शहर के हथियार डीलरों की भी भूमिका संदिघ्ध
इन्दौर और इन्दौर के आस पास अवैध हथियार का कारोबार बडी तेजी से फलफूल रहा है वही देर रात क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार का जखीरा बरामद किया, अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में इंदौर क्राईम ब्रांच की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की कुछ महीने पहले भी क्राइम ब्रांच ने 35 अवैध हथियार पकड़े थे जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए चार आरोपियो सहित 27 अवैध देशी पिस्टल,10 कट्टे व 10 जिंदा कारतूस सहित 37 अवैध हथियार किये बरामद जिसमे दो अवैध हथियार बनाने वाले एवं दो अवैध हथियार सप्लाई करने वाले हैं आरोपी।
दरअसल क्राइम ब्रांच इन्दौर को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सिकलीगरों के द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों एवं उनसे सटे म.प्र. के जिलों अवैध हथियारों की डील होने वाली है इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा अपने मुखबिरों को लगाया गया जिसके बाद एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिगनूर जिला खरगोन का रहने वाला एक व्यक्ति मंगल सिंह सिकलीगर अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना अन्नपूर्णा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दशहरा मैदान सुलभ काॅम्प्लेक्स के पास अन्नपूर्णा में घेराबंदी कर आरोपी मंगल सिंह सिकलीगर को पकड़ा गया आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के थेले में 04 देसी पिस्टल व दो 12बोर देसी कट्टे एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी मंगल सिंह सिकलीगर पर थाना अन्नपूर्णा में पहले भी आम्र्स एक्ट में अपराध कायम है.
आरोपी मंगल सिंह सिकलीगर से पूछताछ में पता चला कि आरोपी इंदौर में अन्य ग्राहकों को अवैध हथियार सप्लाई करने इन्दौर आया था आरोपी मंगल सिंह का मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यो में भी आपराधिक मामले दर्ज है वही आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपी ने दिनेश सिंह का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने खरगोन में भी घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा जिसके कब्जे से एक 08 देसी पिस्टल 03 देसी कट्टे मय 03 जिन्दा करतूस के बरामद हुआ जो की पार्टियों को सिकलीगर से मिलाने का काम करता है एवं सप्लाई का काम करता है और अपना कमिशन प्राप्त करता है। आरोपी दिनेश पर भी कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज है.
पकड़े गए आरोपी मंगल सिंह सिकलीगर से पूछताछ में पता चला कि ग्राम नवलपुरा अम्बा बेडिया तह. सनावद जिला खरगोन का सिकलीगर भी हथियार बनाने व खरीद फरोख्त करने का काम करता है सूचना पर कार्य करते हुए मोनु उर्फ अमरजीत डांगी खरगोन को थाना एरोड्रम के साथ संयुक्त कार्यवाही में बोहरा कालोनी ब्रिज के पास सुपर काॅरिडोर से पकड़ा आरोपी मोनु उर्फ अमरजीत डांगी के कब्जे से 08 देसी पिस्टल 03 देसी कट्टे एवं 03 कारतूस मिले। आरोपी मोनु उर्फ अमरजीत सिंह थाना भिकनगांव से अवैध हथियार बेचने के अपराध में पहले भी जेल जा चुका है। पकड़े गए आरोपियों से पुकताछ में और भी कई अवैध हथियार के आरोपीयो का बड़ा खुलासा क्राइम ब्रांच कर सकती है.
बाइट – विवेक शर्मा , आई जी