Crime
हथियारों के ‘गृह उद्योग’ का भांडाफोड़, 24 से ज़्यादा हथियार बरामद
न्यूज़ ब्रीफ :
दिल्ली से सटे शामली में शामली पुलिस , उत्तर प्रदेश (थाना थानाभवन और स्वाट टीम) की बड़ी कार्यवाही में हथियारों के गृह उद्योग का भंडाफोड़ हुआ है जिसमे अपराधी बड़े आराम से घर मे ही देसी कट्टे और अन्य हथियार बना रहे थे।
*24 अदद बने हुए तथा कई दर्जन अधबने तमंचों सहित भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण हुए बरामद*
मुठभेड़ के बाद मिली सफलता,असलाह तस्करों का सरगना भी चढ़ा पुलिस के हत्थे और कुल दो तस्कर हुए गिरफ़्तार , दो भागकर बच निकले। कॉम्बिंग जारी।
शामली पुलिस एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में नचुनाव के ठीक पहले असलाह तस्करों की तोड़ी कमर।