हनी ट्रैप आरोपी की सुरक्षा में बड़ी चूक, अस्पताल से लौटते वक़्त पुलिस की रास्ते में गाड़ी रोक कर जूस पिलवाने की कोशिश से खड़े हुए कई सवाल, मीडिया को देख पुलिस कर्मियों ने सरपट दौड़ा दी जीप
इंदौर। हनी ट्रैप की आरोपी ने बीमार पड़ने के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले , आज फिर वो पाँचवी बार पड़ गयी , हद तो तब हो गयी जब अस्पताल से लौटते वक़्त पुलिस ने गाडी रोक , जूस की दुकान से जूस ऑर्डर कर पिलाने की कोशिश की , गनीमत रही की मीडिया की नज़र पड़ गयी और उन्होंने कैमरा चालू कर सवाल पूछने शुरू किये जिसपर जूस लेकर आये युवक से कहा : यह कैमरा लेकर घूम रहे है उन सब के सामने फेक दो, मीडिया पर भी पुलिस ड्राइवर ने अपना गुस्सा दिखाया लेकिन जब उसे एहसास हुआ की बात बढ़ जाएगी तो सरपट गाडी दौड़ा ले गया।
बता दें की पुलिस कस्टडी में किसी भी आरोपी को कुछ भी खिलाने / पीलाने से पहले कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है जिसकी धज्जियाँ उड़ती हुई दिखाई दी , साथ ही मुजरिम को कहीं भी लेतेजाते वक़्त बहुत ही सावधानी बरतनी होती है जिसकी भी नियमावली है जिसमे लिखित गंतव्य के अलावा बिना वरिष्ठ अधिकारीयों की अनुमति के कहीं भी गाडी रोकना सख्त मना है जिसकी भी यहाँ अनदेखी की गयी।
इस घटना ने कुछ स्वाभाविक सवाल खड़े कर दियें हैं की क्या आरोपी को जूस पिलवाने के बहाने किसी से मिलवाने की साज़िश तो नहीं थी ?
इस हाई प्रोफाइल मामले में ऐसी चूक करना बहुत भारी पड़ सकता था , ज़रा सोचिये, यदि इस दरमियाँ कोई भी घटना हो जाती की पूरे प्रदेश की पुलिस पर उँगलियाँ उठती , हंगामा होता।