इंदौर
हनी ट्रैप मामले में पलासिया पुलिस ने सैंपल के बहाने आरोपियों से की सात घंटे पूछताछ
इंदौर – हनी ट्रेप मामले में पुलिस बुधवार कोर्ट के आदेश के जिला जेल में बंद आरोपी आरती दयाल और स्वेता पति विजय जैन की वाइस रिकाडिंग और हेड राइटिंग टेस्ट के लिए पहुचे , पलासिया पुलिस तकरीबन 11 बजे जिला जेल पहुची और शाम करीब पांच बजे जिला जेल से बाहर आई , इस दौरान तकरीबन सात घण्टे तक पलासिया पुलिस जेल में बंद आरती दयाल और स्वेता पति विजय जैन से पूछताछ करती रही वही पुलिस का भी कहना है कि कोर्ट के आदेश पर सिर्फ दोनो आरोपीयो से सिर्फ हेड राइटिंग और वाइस रिकाडिंग को ही जांच की है। फ़िलहाल सात घण्टे की लंबी पूछताछ में पुलिस ने जेल में बंद आरोपीयो से किस तरह की पूछताछ की यह पुलिस मीडिया को बताने से बच रही है।
बाईट – शशिकांत चौरसिया , थाना प्रभारी पलासिया , इन्दौर ,