हनी ट्रैप में संघ से भाजपा में भेजे गये नेताओं का नाम आने से बड़ी सर्जरी की तैयारी, समिधा ने केशवकुंज को भेजी रिपोर्ट
RSS सरसंघचालक डा.मोहन भागवत की हार्डकोर बैठक में होगी चर्चा
इंदौर – हनी ट्रेप मामले में संघ से भाजपा में भेजे गए कतिपय पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के नाम आने से चिंतित संघ के केंद्रीय नेतृत्व को प्रारंभिक फीड बैक मिल गया है। सूत्रों के अनुसार सर संघचालक डा.मोहन भागवत अभी नई दिल्ली में ही हैं। मंगलवार को वे डा.आंबेडकर अंतरराष्टीय शोध केंद्र के ऑडीटोरियम में विदेशी मीडिया से रूबरू होने वाले हैं। इस घोषित कार्यक्रम के बाद उनकी हार्डकोर महाराष्ट्र,हरियाणा और झारखंड के चुनावी मामलों के साथ ही मप्र के बहुचर्चित हनी ट्रेप कांड पर भी चर्चा करेगी।
सूत्रों के अनुसार यह लगभग तय है कि इस कांड की चपेट में आए भाजपा नेताओं पर गाज गिरेगी,लेकिन इन पर कार्रवाई संघ अपनी शैली में खास समय पर करेगा। संघ के कर्णधार इस मामले में फूंक फूंक कर कदम उठाने के पक्ष में है। किसी भी तरीके की बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई महाराष्ट्र,हरियाणा और झारखंड चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकती है। सूत्रों के अनुसार अभी मप्र में संगठन चुनाव चल रहे हैं। पार्टी की पूरी मशीनरी इन आंतरिक चुनावों में व्यस्त है। सूत्रों के अनुसार संघ के मध्यक्षेत्र इकाई ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश भाजपा में बड़ी सर्जरी की आवश्यकता जताई है। ऐसे में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की अत्यंत महत्वपूर्ण दिवाली बैठक के बाद प्रदेश भाजपा के कतिपय दिग्गजों को झटका लग सकता है। इनमें भाजपा के दो संभागीय संगठन मंत्री भी शामिल हैं।
हार्डकोर बैठक में ये होंगे शामिल…
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मुख्यालय केशव कुंज में मंगलवार को रात्री और बुधवार को सुबह के सत्र में होने वाली हार्डकोर बैठक में डा.भागवत के अलावा सहसरकार्यवाह डा.मनमोहन वैद्य और डा.कृष्णगोपाल,अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरूण कुमार,बौध्दिक प्रमुख स्वांत रंजन और सहसंपर्क प्रमुख रामलाल शामिल होंगे।