इंदौर
हातोद में कॉलोनाइजर कि हत्या करने वाला मुख्य शूटर भी गिरफ्तार, PUBG की शर्ट पहन घूम रहा था जिसपर लिखा हुआ था ‘अपना टाइम आयेगा ‘ , चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी, इन्दौर
इंदौर – हातोंद थाना क्षेत्र के पालिया में पिछले दिनों कॉलोनी नाइजर अरविंद परमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी यह पूरी हत्या 20 लाख रुपए की सुपारी लेकर हत्या कांड को अंजाम दिया गया था जहां पुलिस ने इस हत्या कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तो वहीं इस हत्याकांड का मुख्य शूटर अर्जुन पवार पुलिस की गिरफ्त से दूर था। जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था आज पुलिस ने अर्जुन पवार मुख्य शूटर को भी सुपर कॉरिडोर से गिरफ्तार कर लिया है जिससे पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है यह पूरी हत्याकांड का षड्यंत्र जमीनी विवाद को लेकर हुआ था जहां पर हत्यारों ने 20 लाख की सुपारी लेकर अरविंद परमार की हत्या को अंजाम दिया था।