हुज्जत कर रही महिलाओं पर पुलिस ने चलाई लाठी तो जवाब में घरवालों ने बरसा दिए निगम और पुलिस टीम पर पत्थर, कॉलोनी में अवैध रूप से पशु पालने के बाड़े को तोड़ने गई थी टीम
इंदौर के हीरानगर इलाके में नगर निगम की टीम अवैध रूप से बने पशु पालने के लिए बनाए गए टिन शेड को तोड़ने पहुँची थी तबी एक परिवार के सदस्यो ने छत से हमला कर दिया।
पशु पालकों ने यहां उपर से निगम की टीम पर पत्थर फेंके, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं की है।
दरअसल मामला श्याम नगर एनएक्स का है जहा अवैध रूप से बनाये गए टिन शेड में बड़ी शंख्या में गाय को पाला जा रहा था जिसके कारण छेत्र में गंदगी फैल रही थी, इस संबंध में रहवासियों ने कई बार निगम में शिकायत की थी जिसपर निगम अपर आयुक्त देवेन्द्रसिंह के आदेश पर रिमूव्हल की टीम पहुंची थी जिसमें यहां पशु पालक बंशी लाल ओर उसके परिवार के लोगों ने छत से पत्थर फेंके।
इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई,यहां नगर निगम के अधिकारियों ने पत्थर फेंकने वाले लोगो के वीडियो बना लिये। इधर डायल 100 को भी सूचना दी गई। बाद में मौके पर हीरानगर थाने के TI सतीश पटेल भी पहुंचे और मामला शांत कराया।
नगर निगम के अधिकारी यहां से बिना पुलिस कार्यवाही के वापस चले गए वहीं लोगो का कहना है कि बिना जानकारी के पहुंचे थे निगमकर्मी कोंदवाड़े की टीम पर पहले भी पशुओं को सांठगांठ कर छोड़ने के आरोप लग चुके हैं।
निगमकर्मी यहां बिना अधिकारियों के जानकारी के पहुंचे थे,फिलहाल निगम के अफसर शनिवार को कार्रवाई की बात कर रहे हैं।