हेमंत के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए एसपी आफिस को दिया ज्ञापन
बीकानेर। इस दुनियो को अलविदा कहा चुके अपने बेटे की तस्वीर लेकर न्याय की गुहार की लगाते हुए एक मां एसपी ऑफिस पहुंची। जहां उसने अपने बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार व दर्ज एफआईआर में निष्पक्ष जांच की मांग की। एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उसके पुत्र हेमंत सुथार को उसके दो साथी विक्रम सिंह व रघुवीरसिंह 31 मई बहला-फुसलाकर स्वीमिंग पुल ले गए थे, जहां उन्होंने पहले हेमंत को मेट्रो होटल में बीयर पिलाई, उसके बाद नशे की हालत में स्वीमिंग में उतार दिया। उसके बाद विक्रम ङ्क्षसह व रघुवीरसिंह ने हेमंत पर ध्यान नहीं दिया और स्वीमिंग पुल से बाहर आ गए, जो कि वहां लगे सीसीटीवी में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। जब हेमंत डूब गया तो उसके 20 मिनट बाद कपड़े पहनकर हेमंत को खोजने का प्रयास किया। आधी घंटे के बाद हेमंत को स्वीमिंग पुल से बाहर निकाला जाता है और प्राथमिक उपचार न करके उसे पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
ज्ञापन में परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह एक पुरानी रंजिश थी जिसका अंजाम हेमंत को मारकर पूरा किया है। साथ ही ज्ञापन में बताया कि गंगाशहर पुलिस थाना तो विक्रम सिंह और रघुवीरसिंह को निर्दोष बता रहे है। ऐसे में आरोपी विक्रम सिंह खुलेआम धमकियां दे रहा है कि अगर मुकदमा नहीं हटाया तो वो पूरे परिवार को यंू ही डूबोकर मार देगा।