हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन
इंदौर – पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा, रतलाम, चित्तौड़गढ़ स्टेशनों से होकर गाड़ी संख्या 02731/02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि त्यौहारों के दौरान छुट्टियों को देखते हुए गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर हैदराबाद-जयपुर के मध्य गाड़ी संख्या 02731/02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी का परिचालन निम्नानुसार किया जाएगाः-
महीना गाड़ी संख्या 02731 का हैदराबाद से चलने का दिनांक गाड़ी संख्या 02732 का जयपुर से चलने का दिनांक
अक्टूबर 2019 04, 11, 18, 25 06, 13, 20, 27
नवम्बर 2019 01, 08, 15, 22, 29 03, 10, 17, 24
दिसम्बर 2019 — 01
कुल ट्रिप 09 09
उपरोक्त दिनांकों को गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद से शुक्रवार को 16.20 बजे चलकर उज्जैन(17.10/17.20 शनिवार), नागदा(18.20/18.22), रतलाम(19.20/19.45), मंदसौर(21.04/21.06), नीमच(22.00/22.02) एवं चित्तौड़गढ़(23.20/23.30) होते हुए रविवार को 06.25 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार उपरोक्त दिनांकों को गाड़ी संख्या 02732 जयपुर से रविवार को 15.00 बजे चलकर चित्तौड़गढ़(20.55/21.05), नीमच(22.00/22.02), मंदसौर(22.43/22.45), रतलाम(00.25/00.50 सोमवार), नागदा(01.30/01.32), उज्जैन(02.30/02.40) होते हुए मंगलवार को रात्रि 02.00 बजे हैदराबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, मदार जं., किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।