ज़ी से बढ़ती मरीज़ो की संख्या और आने वाले मरीज़ो को बेहतर इलाज देने के मकसद से स्वास्थ के क्षेत्र में लगातार इंदौर काम किया जा रहा हे
और किए जा रहे काम में बढ़ोतरी कैसे की जाए की जाए लेकर विभाग के अधिकारी चिंता करते हे जिसका एक उदहारण ये भी देखने को मिला के इंदौर के एमजीएम् मेडिकल कॉलेज में हुई पिछली कार्यपरिषद की बैठक में एम् वाय अस्पताल में पलंग बढ़ाने बढ़ाने का मुद्दा रखा गया और ,कार्यकारिणी की सहमति से अस्पताल में 300 पलंग बढ़ाने के मामले पर मोहर लगी अब इंतज़ार हे तो बस काम के शुरू होने का और उम्मीद की जा सकती हे , प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम् वाय इंदौर में जल्द ही मरीज़ो की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए पीआईयू विभाग से भी मंजूरी मिलने की बात डीन डॉक्टर बिंदल ने कहि हे ,4 करोड़ 30 लाख की लागत से एम् वाय अस्पताल की छटी मंजिल पर इस नए सेक्शन को बनाया जाएगा और आपको बता दे की इस शुरू किए जा रहे 300 पलंग के प्रोजेक्ट के लिए आर्किटेक्ट की टीम का सर्वे भी अस्पताल में कराया जा चूका हे। बनाए जा रहे नए हिस्से में जहाँ मरीज़ो की संख्या बढ़ेगी तो वही बड़े हुए मरीज़ो के लिए डॉक्टर्स की नै टीम भी समय रहते मौजूद होगी क्यू की डॉक्टर्स की भर्ती पर्किर्या जारी थी लेक्रिन आचार सहिता के चलते रुकी हुई हे जल्द शुरू होगी भर्ती पर्किर्या के बाद डॉक्टर्स की कमी की कोई गुंजाईश भी खत्म होने की बात भी डीन ने कहि ,300 पलंग के नए बनने वाले मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक कहा की अच्छी पहल है और कामयाबी मिलना तय है।
डॉक्टर ज्योति बिंदल – डीन – एमजीएम मेडिकल कॉलेज – इंदौर