Madhya Pradesh
ज़ोमाटो डिलीवरी बॉय से देर रात चाकू की नोंक पर लूटे 4500, इंदौर के अन्नपुर्णा थाने की घटना
अंकुश परमार फरियादी परिजन
सतीश त्रिवेदी थाना प्रभारी इंदौर
इंदौर – आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में बदमाशो के हौसले इस कदर बुलंद है कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने चाकू अड़ा कर युवक से की 4500 सो रुपये की लूट कर फरार हो गए।
मामला देर शाम अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के गोपुर चौराहा पर पार्सल डिलेवरी देने जा रहे अर्जुन प्रजापति को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर युवक के पास रखा पर्स छीन लिया जिसमे कुल पैतालीस हजार रुपये और ज़रूरी दस्तावेज रखे थे घटना की शिकायत तत्काल थेन पर की पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।