रूचिवर्धन मिश्रा एसएसपी इंदौर
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी बनकर, अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार। गिरोह के मुख्य सरगना महिला द्वारा न्यूज़ पोर्टल की आड़ में किया जाता था, अवैध वसूली का कारोबार अपने आपको बताते थे क्राइम ब्रांच अधिकारी।
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है बताया जा रहा है, कि स्कीम नंबर 54 स्थित एक मसाज पार्लर पर क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर, पहुंचे बदमाशों ने डरा धमकाकर ₹25000 वसूल लिए शंका होने पर संचालिका द्वारा थाने आकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसकी मुख्य सरगना महिला न्यूज़ पोर्टल की आड़ में वसूली का व्यापार करती थी,और अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बना कर डरा धमका कर वसूली किया करती थी। तस्वीरों में नजर आ रही है मुंह छुपाती हुई मुख्य सरगना रेखा अपने साथियों के साथ क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर अवैध वसूली का कारोबार चला रही थी।
काफी समय से इस गिरोह की शिकायत पुलिस को मिल रही थी, फिलहाल पकड़े गए सभी सदस्यों में से कुछ पर अपराधिक प्रकरण भी दर्ज है, वही पुलिस अब इनके द्वारा किए गए और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ कर रही है, जल्द ही इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।