फ़र्ज़ी चेक देकर पूना भागी महिला फ्रॉड तो इंदौर पुलिस वहाँ से भी पकड़ लाई, लाखों की दखोकाधड़ी का मामला
▪ वर्षों से थाना भँवरकुआँ पुलिस को थी फरार महिला धोखेबाजों की तलाश
▪ वर्ष 2004 से धोखाधड़ी कर फरार थी महिलाएँ, दोनों के विरुध्द लंबित कुल 13 स्थायी वारंट तामील किए गए
▪ दोनों महिलाओं द्वारा की गई थी लाखों रू की धोखाधड़ी
▪ फरारी के दौरान स्थान बदल बदलकर रह रही थी दोनों महिलाएं
इंदौर-
विशेष अभियान के दौरान प्र.आर.2490 ज्ञानसिंह निंगवाल को मुखबीर सूचना मिलीकि वर्षों से फरार दो महिलाएँ जिन पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी के संबंध मे स्थाई वारंट है, अलग-अलग पता बदल बदलकर अलग- अलग राज्यों मे रह रहीं थी जिसके कारण उन्हें पकड़ पाना संभव नहीं हो पा रहा था । वर्तमान मे पूना मे बी -302 रायल्स पीपल्स सौदागर पूना जिला पूना राज्य महाराष्ट्र मे रह रही है ।
उनकी तलाश हेतु थाना भँवरकुआँ पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया जिसमे उनि. शैलेन्द्र अग्रवाल , प्र.आर.2490 ज्ञानसिंह निंगवाल , आर.2390 अजय तोमर , म.आर. 2707 दीपिका परमार के द्वारा राज्य से बाहर जाने हेतु अनुमति प्राप्त कर 01- पूनम पिता ब्रजभूषण गुप्ता नि. विष्णुपुरी इंदौर अन्य पता 408 इंद्रपुरी कालोनी अनीस हेरीटेज फ्लेट नं. 401 इंदौर के 12 स्थाई वारंट 2- सोनू उर्फ सनम पति आकाश ब्राह्मने का 1 स्थाई वारंट जिला न्यायालय इदौर वर्षों से फरार धोखेबाज महिलाओं को किया गिरफ्तार किया जिनके विरूद्ध थाना भँवरकुआँ पर 09 स्थाई वारंट व थाना तुकोगंज पर 03 स्थाई वारंट लंबित थे । महिला धोखेबाजों के द्वारा बार-बार पते बदलने से अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी परंतु दिनांक 21.07.19 को पुलिस थाना भँवरकुआँ द्वारा गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस थाना को सूचना देकर वापस जिला इंदौर लाकर महिला को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से महिला को जेल दाखिल किया गया ।