Rajasthanrajsthanजयपुरराजस्थान अन्य
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा- जयपुर के गैस एवं पेट्रोलियम कंपनियों ने 50 रूपए महंगा किया सिलेंडर, आज से ही 648 में मिलेगा
जयपुर के गैस एवं पेट्रोलियम कंपनियों में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपए की बढ़ोतरी की है। 50 रूपए इजाफा होने के बाद आज से जयपुर में 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर 598 रुपए की जगह 648 रुपए में मिलेगा। यह कीमत आज से लागू की जाएंगी। एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कीर्तिकेय गौड के मुताबिक जयपुर शहर में 32 लाख घरेलू उपभोक्ता है। वहीं, वैवाहिक कार्यक्रमों से डिमांड 23 लाख सिलेंडर की है। इसी तरह 1.80 लाख उपभोक्ता कमर्शियल है। परंतु कर्फ्यू व लॉकडाउन से डिमांड कम हुई है। वहीं, वर्तमान में 1 लाख 55 सिलेंडर की डिलीवरी हो रही है।