इंदौर विमान पत्तन निदेशक अर्यमा सान्याल के खिलाफ विमान पत्तन सलाहकार सिमिति सदस्य कृष्णा उपाध्याय ने मोर्चा खोला।
इंदौर -एयरपोर्ट पर लगी माँ अहिल्या की प्रतिमा बदलना चाहिए ऐसा कहना हैं खुद विमानपत्तन सलाहकार समति सदस्य कृष्णा उपाध्याय का हैं जब हमने उनसे पूछा ऐसा क्यों तो उनका ये जवाब था कि उनसे समाज के बुद्धिजीवी साथ ही सामाजिक संगठन के लोग मिल रहे हैं और उनका कहना हैं किसी भी महान हस्ती की प्रतिमा अगर लगती हैं तो शिला की धातु की या अष्ठ धातु की लगती हैं तो फिर माँ अहिल्या की प्रतिमा एयरपोर्ट पर प्लास्टिक की क्यो लगी ओर उक्त प्रतिमा को खिसकाया भी जा सकता हैं इंदौर तो माँ अहिल्या को भगवान स्वरूप ही मानता हैं और उन्ही के साम्राज्य में उनकी प्लास्टिक की प्रतिमा माँ अहिल्या सम्पूर्ण समाज की माँ हैं प्लास्टिक की प्रतिमा कोई शो पीस हो सकती हैं किंतु भगवान की प्रतिमा नही इससे हमारी भावना आहत हो रही हैं मैंने ये बताया उनको की एयरपोर्ट पर पार्किंग एरिया में माँ अहिल्या बाई की प्रतिमा पहले से ही स्वीकृत हैं एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने ये प्रतिमा लगवाई थी तब किसी से भी राय मशवरा नही लिया था तब हमने ये सोचा की विमानपत्तन खर्चा जाया न जाए पर अब अगर किसी की भावना आहत होती हैं इस पर जल्द कोई निर्णय लेना चाहिए जनता की मांग मुझे भी जायज़ लगती हैं इस लिए बहोत जल्द ये विषय माननीय लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन जी के सामने भी रखने वाला हु अभी वो चुनाव में व्यस्त थी इसलिए नही रखा था।